
सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने मीडिया सेंटर सचिवालय में जोशीमठ नगर क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जोशीमठ के मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी दी।
जानकारी देते हुए सचिव आपदा प्रबंधन ने कहा दरार वाले भवनों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है। अभी तक जोशीमठ में दरार वाले 863 भवन चिन्हित किये जा चुके हैं। जोशीमठ में 180 एलएमपी पानी का रिसाव हुआ है। अभी तक 218 परिवारों के 933 सदस्यों को विस्थापित किया जा चुका है। 261 परिवारों को अब तक 3.45 करोड़ रूपये वितरित किए किए जा चुके हैं। प्री फैब्रिकेटेड भवनों के निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। प्री-फैब्रिगेटेड आवास के निर्माण के लिए ढाक में समतलीकरण और ले आउट प्लानिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। सचिव आपदा प्रबंधन ने कहा आवश्यकता पड़ने पर भराड़ीसैण में स्थित विधायक हॉस्टल में प्रभावितों को रखा जा सकता है ।