

दूसरी तरफ हैं मुकुल शर्मा। मुकुल शर्मा हर साल कम से कम तीन से चार बार ब्लड डोनेट जरूर करते हैं और अब तक वह 95 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं। जी हां 95 बार। और मुकुल शर्मा लगातार ब्लड डोनेट करते ही जा रहे हैं। जब मुकुल शर्मा से इस भ्रांति को लेकर हमने बात की कि क्या ब्लड डोनेट करने से कमजोरी आती है?तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं लगातार ब्लड डोनेट करता रहता हूं और मेरे चेहरे से क्या आपको लगता है कि मुझ में थोड़ी भी कमजोरी आई है।
इसके साथ ही मुकुल शर्मा लगातार और लोगों को भी ब्लड डोनेट के लिए जागरुक करते रहते हैं। साथ ही ब्लड डोनेट कैंप भी वह लगातार लगाते रहते हैं, और इसके साथ ही उन्होंने कई सोशल मीडिया ग्रुप भी बना रखे हैं जहां पर वह उन लोगों की मदद करते हैं जिन्हें ब्लड की बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
मुकुल शर्मा ने उस वक्त भी बहुत अच्छा काम किया जिस समय पूरी दुनिया कोविड-19 चपेट में आ रखी थी। उसे समय भी लगातार वह आम लोगों के बीच में रहे उन्होंने ब्लड डोनेट से लेकर जिन लोगों को अन्य चीजों की जरूरत थी वो भी मोहय्या करवाई।।