
ऋषिकेश आईडीपीएल क्षेत्र में जंगल से निकलकर एक टस्कर हाथी जिसका एक दांत टूटा हुआ है। सड़क पर आ गया। कुछ दूरी पर कार्यक्रम चल रहा था ।जिसमें भारी मात्रा में लोग शामिल हो रखे थे ।गनीमत यह रहेगी हाथी दूसरी तरफ मुड़ गया। सड़क पर हाथी को देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कई लोग हाथी के पीछे भागे ।भीड़ से घबराकर हाथी ऋषिकेश हरिद्वार रोड पर आ गया और मेन रोड पर काफी दूर तक चलता रहा। इस दौरान चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना रहा । हाथी सड़क पर टहलता हुआ जंगल में वापस चला गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी हाथी के द्वारा नुकसान नहीं पहुंचाया गया और कोई जनहानि नही हुई।