सियाचिन से उतराखंड ले लिए एक दुखत घटना सामने आ रही है एक बार फिर प्रदेश का एक ओर जवान सीमा पर शहीद हो गया है, मिली जानकारी के अनुसार सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी 24 वर्षीय, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह के शहीद होने की दुखद खबर सामने आ रही है घटना के बाद से पूरे प्रदेश में सोक की लहर है।