
देहरादून:
उत्तराखंड पुलिस ने दीपावली के पावन अवसर पर एक अनोखी पहल की है। पुलिस विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले अकेले बुजुर्ग नागरिकों के घर जाकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनका हाल-चाल जाना।
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने इस पहल को अमली जामा पहनाया। पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों से उनकी कुशलक्षेम भी पूछी और सुख-दुख में उनके साथ होने का एहसास दिलाया।
पुलिस की इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों को यह महसूस कराना था कि वे अकेले नहीं हैं और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पुलिस की इस पहल से बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान आई और उन्हें अपनापन महसूस हुआ।
उत्तराखंड पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि पुलिस विभाग ने एक अच्छा काम किया है और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।