
उत्तराखंड की पिथौरागढ़ से एक संसार करने वाला मामला सामने आया है इस मामले ने एक बार फिर से कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। पिथौरागढ़ में एक गुरु ने अपनी शिष्य के साथ वो अपराध किया है जो मन को विचलित करता है। गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का एक कंप्यूटर टीचर ने किया है। कंप्यूटर टीचर ने नाबालिग छात्रा के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जाजरदेवल निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी कि 9 अगस्त की आधी रात करीब 12.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया घर में जब आवाज आई तो परिजनों ने एक युवक को भागते हुए देखा जिस पर प्रार्थी द्वारा अपनी 15 वर्षीय नातिनी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि जो व्यक्ति आया था वह कंप्यूटर शिक्षक है