उत्तराखंड में 14 और 15 जुलाई को भारी बारिश और भूस्खलन जैसी स्थिति की संभावना जताते हुए शासन द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में 14 और 15 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं इस दौरान शिक्षकों के अवकाश की घोषणा भी की गई है इसको लेकर बकायदा अपर सचिव द्वारा पत्र भी जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि 14 और 15 जुलाई को अवकाश रहेगा।
दूसरी तरफ अपर सचिव का पत्र जैसे ही स्कूलों तक पहुंचा तो उसके कुछ ही मिनटों बाद देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी एक पत्र जारी कर दिया है, पत्र में लिखा है।
उपर्युक्त विषयक, सूच्य है कि वर्तमान में जनपद में भारी वर्षा एवं भूस्खलन की परिस्थितियाँ उत्पन्न हो रही है, साथ ही मौसम की अनिश्चितता भी बनी हुई है. ऐसी स्थिति में नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त प्रकार के विद्यालय – यथा आंगनवाडी, प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / हाईस्कूल / इण्टर मीडिएट विद्यालय / शासकीय-अशासकीय / निजी विद्यालयों/ आंगनवाडी में अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में यह निर्णय लिया गया है कि सम्बन्धित विद्यालय के संस्थाध्यक्ष ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सूचित करते हुए विद्यालय में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अवकाश की घोषणा कर सकते हैं। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखण्ड में खुले हुए विद्यालयों के मामले में यह सुनिश्चित कर लें कि भारी वर्षा की स्थिति में छोटे बच्चों को उनके अभिभावकों के संरक्षण में ही विद्यालय से प्रस्थान करवाया जाय अथवावर्षा रूकने का इन्तजार कर लिया जाय । संस्थाध्यक्ष एवं शिक्षक तब तक कर विद्यालयों में बने रहेंगे, जबतक सभी विद्यार्थियों का प्रस्थान न हो जाय।पत्रांक विषय:/ विशेष अवकाश सम्बन्धी / 2023-24 दि013 जुलाई, 2023 “जनपद में भारी वर्षा भूस्खलन की स्थिति के साथ मौसम की अनिश्चितता के कारण विद्यालयों में अवकाश के सम्बन्ध में निर्णय लेने के बावत” ।महोदय,उक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया जाता है कि सभी संस्थाध्यक्ष विद्यालय भवनों पर विशेष नजर रखें और किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थियों को जर्जर भवन में न बैठायें। उक्त आदेश जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर निर्गत किया गया है। अवकाश के मामले में यह आदेश 20 जुलाई 2023 तक लागू रहेगा।कृपया उक्त आदेश का पालन विवेकपूर्ण रूप से दृढता पूर्वक सुनिश्चित किया जाय।
वहीं अब इन सब के बीच में जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि वह यह है की प्रदेश के क्या सभी स्कूल 14 और 15 को बंद नहीं रहेंगे, और यदि स्कूल खोले गए और देहरादून जिले में किसी स्थान में 14 की सुबह ही बहुत ज्यादा बरसात शुरू हो जाए तो यह कैसे तय किया जाएगा कि स्कूल खोलना है कि नहीं खोलना है। इसी को लेकर शिक्षकों के साथ-साथ अब अभिभावकों के बीच में भी असमंजस बना हुआ है।