
उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-07 के पुनर्वास एवं उन्नयन, साथ ही तीनपानी से खारास्रोत पुल तक 13.57 किमी लंबे ऋषिकेश बाइपास निर्माण कार्य को वार्षिक योजना 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान किया जाना, प्रदेश विशेषकर टिहरी एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी सौगात है।”
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से ढालवाला, मुनिकीरेती एवं ऋषिकेश शहर में यातायात का दबाव कम होगा, जाम की समस्या से राहत मिलेगी और यात्रियों को निर्बाध एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। यह बाइपास विशेष रूप से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनहित के लिए संकल्पबद्ध है और जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान कर, सहज एवं सुगम जीवन प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।