
उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण को लेकर आई एक सर्वे रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख दिखाया है सीएम धामी ने कहा कि रिपोर्ट में प्रकाशित आंकड़े भ्रामक और तथ्य से परे हैं उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला आयोग, पुलिस और महिला सशक्तिकरण विभाग ने सही आंकड़े प्रस्तुत किए हैं, जिन्हें समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की फैब्रिकेटेड रिपोर्टें महिलाओं का मनोबल गिराने का काम करती हैं जबकि उत्तराखंड की महिलाएं हर क्षेत्र में बहादुरी और परिश्रम के साथ आगे बढ़ रही हैं उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति ने हमेशा संघर्ष कर समाज में नई क्रांति की है और प्रदेश को आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका है मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा और इसमें मातृशक्ति की अहम भूमिका होगी।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड