
आप में से कई ऐसे लोगों होंगे जो इस खबर को पढ़कर एक बार फिर से सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर क्या हमारा सबसे बुरा पड़ोसी पाकिस्तान है, या फिर चीन. साथ ही यह खबर आपके अपने प्रदेश उत्तराखंड से जुड़ी हुई है, भारत के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पेपर इकोनॉमिक्स टाइम्स ने एक खबर छापी है जिसमें उन्होंने बताया है कि चाइनीस PLA यानी विपुल लिबरेशन आर्मी ऑफ चाइना उत्तराखंड के बाराहोती में घुसी और वहां पर आकर उसने एक पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बाराहोती नंदा देवी नेशनल पार्क के बिल्कुल पास में एक जगह है वहीं तिब्बत से अगर बाराहोती के लिए आते हैं तो tun Jun la pass के माध्यम से यहां पर पहुंचा जा सकता है। और इकोनॉमिक्स टाइम्स ने यही छापा है कि 100 से ज्यादा PLA सोल्जर इस बार्डर को पार करके बाराहोती में पिछले महीने आ गए थे, वहां पर उन्होंने कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर को डैमेज किया जिसमें एक ब्रिज भी शामिल था। पिछले कुछ समय से चाइना गलवान वैली और नॉर्थ ईस्ट तक ही कोशिश कर रही थी भारत में घुसने की लेकिन इस घटना के बाद अब उत्तराखंड को भी सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है।

आपको बताना चाहेंगे कि 1962 के युद्ध से पहले 1954 में चीन की सेना नहीं भारत में घुसपैठ की थी और वह घुसपैठ इसी स्थान से यानी कि बाराहोती से की गई थी।