वीरेंद्र चौधरी
कई दिनों से लगातार हो रही तेज़ बारिश जहाँ एक और लोगों पर कहर बन कर टूट रही है वहीं बारिश का पानी साबिर साहब की दरगाह के अंदर भी घुस गया है पिरान कलियर में मौजूद दरगाह साबिर साहब में आज सुबह काफी मात्रा में पानी घुस गया जिसे दरगाह सज्जादा नशी अकीदत मंद लोगों ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकालने का प्रयास किया दरगाह के सज्जादानशी शाह अली एजाज साबरी ने बताया कि तेज़ बारिश के दरगाह में पानी भर गया जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया इस दौरान उन्होंने दरगाह प्रशासक और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जो दरगाह में पानी भरा है उसे रोका जा सकता था अगर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहले से सजक होते।