
श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का विरोध एक बार फिर से श्री केदार सभा के तीर्थ पुरोहित समाज ने कर दिया है। इससे पहले भी तीर्थ पुरोहित समाज श्री केदारनाथ ने हेमंत त्रिवेदी का विरोध किया था। और एक बार फिर से उन्होंने एक पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम लिखा है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर आग्रह किया है कि हेमंत द्विवेदी को उनके पद से हटा दिया जाए।
“श्री केदार सभा तीर्थ पुरोहित समाज श्री केदारनाथ” ने एक पत्र उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम पर लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि
श्री केदार सभा केदारनाथ आपसे आग्रह करती है कि हेमंत द्विवेदी (अध्यक्ष बद्री केदार मंदिर) की कार्य प्रणाली से स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थ पुरोहितों में भी जनाक्रोश है अतः उक्त व्यक्ति को कपाट बंद होने से पूर्व यथाशीघ्र अध्यक्ष श्री बद्री केदार मंदिर समिति से हटा दिया जाए। जिससे जन आंदोलन की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।