
पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
जनपद पौड़ी में हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार मार्ग बाधित होने की सूचनाएं मिल रही है। इसी के मध्यनजर आज राष्ट्रीय राजमार्ग 121 चोपड़ियों पाबौ के पास एक कार के ऊपर पेड़ गिर गया। उक्त गाड़ी में 3 लोग सवार थे। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पाबौ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व पुलिस द्वारा रैस्क्यू अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार ने बताया कि आज सुबह एसबीआई बैंक की गाड़ी कैश लेकर चाकीसेण जा रही थी। जैसे ही गाड़ी चोपड़ियो के पास पहुंची अचानक गाड़ी के ऊपर एक पेड़ गिर गया। जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में बैठे तीनों लोगों पर हल्की चोट आई। उन्होंने बताया की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया व गाड़ी में बैठे बैंक कर्मचारी, गार्ड व ड्राइवर को बाहर निकाल कर दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बैक कर्मचारियों को बाहर निकालने के बाद अन्य बैंक कर्मचारी के माध्यम से बैंक कैश को दूसरी गाड़ी के माध्यम से चाकीसेण के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे को खुलवाने का काम भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
https://youtu.be/YwJutyr9qPM