
उत्तराखंड देशभर में अपनी पहचान अपनी शांति के लिए भी रखता है, यहां की शांत वादियां हर किसी को अपनी ओर खींचती हैं, लेकिन आज स्थिति बदलती जा रही है, और इस बार चुनाव के दौरान उत्तराखंड का बदला चहेरा नजर आया, इस बार कभी कोई चुनावी प्रत्याशी पर हमला कर दिया तो किसी ने चुनावी प्रत्याशी के साथी को घायल कर दिया और अब उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा विधानसभा चुनाव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पर चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे पक्ष के युवकों पर गोली चला दी। और गोली चलाने के बाद खुलेआम तमाचा भी लहराता रहा।
ये भी पढ़ें: प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की डीजीपी से मुलाकात
गोली चलने से नाराज पीड़ित युवक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मझोला पुलिस चौकी पर लगाया जाम। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की शुरू।