
कांग्रेस की प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बताया की पूरा प्रदेश आपदा से ग्रसित है, प्रदेश की सरकार कोई भी कार्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में व आपदा पीड़ितों के लिए नही कर रही है, जिसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुद धरातल पर पहुंचकर देख रहे है, साथ ही उन्होने बताया की आपदा के चार दिन बाद तक सरकार न तो जल, न भोजन, न ही दवाइयां व डॉक्टर उपलब्ध न करा पायी ,पर्वतीय क्षेत्रों के लोगो की स्तिथि अभी भी खराब ही है, उन्होंने इन सबकी वजह को पंचायत चुनाव व वोट चोरी से जोड़ते हुए कहा की सारे अधिकारि आपदा को छोड़ चुनाव को पूरा करने में लगे हुए थें, क्योंकि मोदी जी का कहना है स्वबावलम्बी बनो तो जनता जान चुकी है की खुद की सहायता खुद ही करनी पड़ेगी, भाजपा सरकार केवल ड्रामा कर रही है।