
उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपने दल को और मजबूत करने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया था, इस नंबर का उद्देश्य था ज्यादा से ज्यादा युवा उनकी एक मुहिम में जुड़े जिसका नाम था युवा मांग रोजगार, वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है और उसमें उन्होंने दावा किया है की अब तक एक लाख पचास हजार लोग उनकी इस मुहिम से जुड़ चुके हैं. उन्होंने एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने कहा की है की.
मैंने एक #मिस_कॉल नंबर “युवा मांगे रोजगार” को लेकर जारी किया, लगभग (1,50,000) डेढ़ लाख के करीब लोग उससे जुड़ चुके हैं। मैं फिर से दोहरा रहा हूंँ कि #कांग्रेस की सरकार रोजगार, स्वरोजगार और #बेरोजगारी_भत्ते, तीनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। आपके चेहरे में मुस्कान आये उसके लिए हम अपनी पूरी शक्ति को समर्पित करेंगे। मेरा रिकॉर्ड, रोजगार के विषय में अन्य पार्टियों और #मुख्यमंत्रियों से अच्छा रहता है। मैंने आपदा काल में भी 32000 लोगों को सरकारी नौकरी में अवसर दिया और 18000 अतिरिक्त पदों के लिए अधियाचन जारी किया, आगे भी इस परंपरा को जारी रखेंगे, युवा मांगे रोजगार अभियान के साथ जुड़ें और हमारे मिस कॉल नंबर- 9783370801 पर जरूर एक बार मिस कॉल करें