कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा शुक्रवार को खटीमा स्थित शहीद स्मारक में राज्य आंदोलन के शहीदों को पुष्पांजलि के साथ शुरू हुई। इस दौरान राज्य निर्माण के लिए अपनी शहादत देने वाले शहीदों को नमन किया गया। उसके बाद रामलीला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त राज्य निर्माण के लिए लोकायुक्त के साथ आधुनिक उत्तराखंड बनाने वादा किया गया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में राज्य आंदोलनकारियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कांग्रेस पार्टी आज जिस धरती से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ कर रही है यह वीरों की धरती रही है। उत्तराखंड की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। इसके बावजूद डबल इंजन की भाजपा सरकार को आम जनता से कोई लेना देना नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि साढ़े चार सालों में बीजेपी सरकार ने हालात बद से बदतर कर दिए। सौ दिन में लोकायुक्त लाने का वादा था आज तक नहीं आया। प्रदेश की जनता भाजपा का चाल चरित्र सब समझ चुकी है। बीजेपी ने राज्य को राजनीतिक प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है।जैसे ही हमारी सरकार आएगी हम एक नया उत्तराखंड बनाएंगे जिसमे लोकायुक्त होगा।