
मौसम विभाग ने 21 से लेकर 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है और देखने के लिए भी यही मिल रहा है। सोमवार से ही प्रदेश भर में जमकर बारिश शुरू हो गई है और खासतौर पर जब हम देहरादून जिले की बात करें तो देहरादून जिले में भी बहुत बरसात हो रही है और इसकी वजह से सड़कों में पानी भरा हुआ है तो नदी नाले भी भर रखे हैं दूसरी तरफ देहरादून जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी का एक एक पत्र सामने आया है जिसमें उन्होंने आदेश जारी कर रखा है कि अगर स्कूल चाहे तो वह बंद कर सकते हैं नॉनस्टॉप बरसात सोमवार से ही होती जा रही है।
आदेश में यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से स्कूल बंद रहेंगे कौन से स्कूल नहीं रहेंगे ऐसे में अभिभावक स्कूल ऑन से संपर्क करके यह पता कर सकते हैं कि क्या उनके बच्चों के स्कूल बंद है या फिर नहीं।