बहुत चर्चित पेपर लीक प्रकरण में देहरादून में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के समस्त युवाओं के साथ डॉ मुकुल शर्मा ने स्वयं जाकर प्रतिभाग किया आपने सभी युवाओं को मोटिवेट करते हुए बोला कि आपकी आवाज पूरे उत्तराखंड की आवाज है आज का युवा हमारा भविष्य है जो कुछ भी युवाओं के साथ हुआ है निश्चित रूप से वह गलत हुआ है अगर हमारा युवा हमारी सरकार से सीआईडी जांच के लिए बोलता है तो सरकार को इसमें कोई हिचक नहीं होनी चाहिए बड़ा दुर्भाग्य है कि आज हमारा युवा सड़क पर बैठा है और अपने अधिकारों के लिए लड़ रहा है डॉक्टर शर्मा ने कहा की समस्त युवा आज के भगत सिंह हैं आज के चंद्रशेखर आजाद हैं इनकी बात को सरकार को सर्वोपरि लेना चाहिए
डॉ शर्मा ने कहा कि जो भी मदद उनसे हो पाएगी वह तन मन और धन से करेंगे तथा रोज एक घंटा युवाओं के साथ धरना स्थल पर बैठेंगे जिससे कि युवाओं का मनोबल बना रहे


