उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति दे दी है। उन्होंने धरना दे रहे युवाओं से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि परीक्षा देने वाले छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे। इसके लिए युवाओं को नामों की लिस्ट देनी होगी।धामी ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम धामी के इस फैसले को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है साथ ही अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि पर्दे के पीछे पेपर लीक मामले में जो लोग छिप रखे थे उनके चेहरे भी सामने आएंगे।
इसके साथ ही इस छात्र आंदोलन की आड़ में कई लोग अपनी राजनीति चमका रहे थे। छात्रों का आंदोलन था बावजूद मंच पर छात्र कम और राजनीति कर रहे नेता ज्यादा नजर आ रहे थे। जिसके बाद इनकी राजनीति अब इस मामले में तो थम गई है।
सीएम धामी के आश्वासन के मुख्य बिंदु:
-सीबीआई जांच की संस्तुति: सीएम धामी ने युवाओं की मांग पर सीबीआई जांच की संस्तुति की है।
– मुकदमे वापस लेने की बात: उन्होंने कहा कि परीक्षा देने वाले छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
– नामों की लिस्ट की मांग: सीएम धामी ने युवाओं से नामों की लिस्ट देने को कहा है ताकि मुकदमे वापस लिए जा सकें।
– नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई: धामी ने कहा है कि नकल माफियाओं को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
