मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाएं जल्द पूरी होने का सिलसिला जारी है देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में नौखरी डिग्री कॉलेज को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा 4 महीने पहले की गई थी जो कि पूरी हो चुकी है,देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करना चाहते हैं, 4 महीने में मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी हो गई,नैखरी डिग्री कॉलेज को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का तीसरा केंपस बनाया गया है, इससे पहले गोपेश्वर और ऋषिकेश में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस खुले हैं। कैंपस खुलने से मां चंद्रबदनी क्षेत्र के नजदीक नैखरी डिग्री कॉलेज को एक नई पहचान मिलेगी, साथ ही नौखरी में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस खोले जाने पीएचडी तक करने का मौका कब मिलेगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में एडमिशन लेने के लिए छात्रों का प्रतिशत बेहद ऊपर एडमिशन के लिए जाता है लेकिन अब छात्रों के पास नौकरी में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय एडमिशन लेने का भी मौका मिलेगा।