
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक नाबालिक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता की मां ने शिकायत पत्र में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को 6 मार्च को अगवा कर लिया गया था और दो दिन बाद वह बनबसा जंगल में बेहोशी की हालत में मिली
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। न्यायालय के आदेश पर इन चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष को शीघ्र घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में शिकायती पत्र दिया, जिसके बाद कार्रवाई हुई।
न्यायालय के आदेश का पालन
न्यायालय के आदेश पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में झनकईया थाने में चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।