
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लगातार अपने कैंप कार्यालय में आम लोगों की समस्याओं को जनसभा लगाकर सुनते हैं, और इसी के तहत उन्होंने आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर विभिन्न जगहों से पहुंचे फरियादियों ने मंत्री गणेश जोशी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। जिसपर मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर ही कई फरियादियों की समस्या का संबधित अधिकारियों को टेलीफोन के माध्यम से शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
