
पंती में बादल फटने से मची तबाही
उत्तराखंड में इस बार का मानसून कई स्थानों पर बहुत पीड़ा लेकर आया है, और इस बार प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। और सोमवार की सुबह 6 बजे नारायणबगड़ विकासखंड के पंती में एक बार फिर से बादल फटने से तबाही मच गई देखते ही देखते सड़क मलबे में तब्दील हो गई।
नारायणबगड़ विकासखण्ड के
जैसे ही एकाएक बादल फटा तो लोगों ने अपने घरों से भागकर जान बचाई। वही राहत भरी खबर यह है कि किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
विद्युत विभाग के विद्युत पोल समेत कई बाइक मलबे की चपेट में आकर सड़क पर बिखरी मिली वहीं सड़क पर पूरा मलबा आने के चलते यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
देखें वीडियो