
Kedarnath
पिछले कुछ दिनों में बाबा केदारनाथ धाम के कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं। और एक बार फिर से एक वीडियो और वायरल हुआ है इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में बहुत हंगामा शुरू हो गया है। इस वीडियो में एक महिला बाबा केदार के गर्भ गृह में है और वहां पर पैसे उड़ा रही है। और इसी दौरान वहां पर मौजूद पंडित उन्हें रोकने की जगह पूजा भी करवा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
वहीं अब बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है
श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रूपए बरसाए जाने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है और प्रकरण में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी बात करके दोषियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने को कहा।प्रेषक- मीडिया प्रभारी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति
सबसे बड़ा सवाल जो खड़ा हो रहा है वह यह है कि आखिर बाबा केदार के दर पर लोग भक्ति भाव से जा रहे हैं या फिर सोशल मीडिया पर अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए। साथ ही श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति इस पर कर क्या रही है? पिछले कुछ दिनों में लगातार श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सवालों के घेरे में है। और फिर चाहे सोने का तांबा बनने का मामला हो या फिर अन्य कई घटनाएं लगातार श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष सहित अन्य के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं और अब इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद आम लोग काफी गुस्से में है।