…..देहरादून के सीनियर वीडियो जॉर्नलिस्ट रामपाल को है आपके मदद की जरूरत…..घर, भाई की जमीन सब बिक गया इलाज में…..सम्पर्क :- रामपाल सिंह… 8433428099 (व्हाट्सप नंबर भी यही है)कभी एक जमाना ऐसा भी हुआ करता था जब रामपाल सिंह ने आम जनता की खबरों को सरकारों तक पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत की और कई साथी पत्रकारों को कैमरे के पीछे से हीरो बनाया…. लेकिन आज रामपाल की स्थिति ऐसी है कि पूछने वाला कोई नहीं। रामपाल की बीमारी में उनका घर बिक गया उनके भाई ने अपनी जमीन बेच दी। और उनके पिता 80 साल की उम्र में भी नौकरी कर रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि बेटे का उपचार ढंग से हो सके। रामपाल की एक बिटिया ने स्कूल जाना छोड़ दिया क्योंकि अब बिटिया को पढ़ाने के लिए पैसा नहीं। दूसरी बिटिया का आंखों का ऑपरेशन होना है। वह भी नहीं हो पाया क्योंकि रामपाल कई महीनों से अस्पताल में भर्ती हैं…… रामपाल बताते हैं कि एक जमाना ऐसा था जब दिन रात मेहनत कर उन्होंने कैमरा उठाकर खबरों के पीछे भागे और कई पत्रकारों को टीवी पर चमकाया लेकिन जब उन्होंने बिस्तर पकड़ा तो अधिकतर लोग उनको भूल गए….रामपाल सिंह आज देहरादून के एक प्रसिद्ध अस्पताल में किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। साथ ही उनको कुछ दिन पहले ब्रेन हेमरेज का अटैक पड़ा। जिसका भी इलाज चल रहा है.…….अगर आप भी रामपाल सिंह की मदद के लिए कुछ सहयोग देना चाहते हैं। तो इस नंबर पर आप रामपाल सम्पर्क कर सकते हैं।