
नैनीताल में रोपवे में तकनीकी खराबी आने से इसे बीच मे ही रोकना पड़ा। केबल कार में 6 पर्यटकों और एक स्थानीय महिला सहित 5 बच्चों सहित कुल 12 लोग सवार थे। 40 मिनट तक हवा में लटके रहने के बाद सभी को रोपवे में बने आपातकाल द्वार से प्रशिक्षित कर्मियों ने रेस्क्यू कर जमीन पर उतारा गया। रेस्क्यू के दौरान बच्चे और उनके परिजन परेशान नजर। बच्चों को रेस्क्यू कर्मियो द्वारा अपनी गोद में लेकर सुरक्षित उतारा गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम केबल कार प्रबंधक शुभम शर्मा ने बताया कि शाम के समय 12 लोग के जिसमें 5 पांच स्कूली बच्चें सवार थे को लेकर केबल कार जैसे ही स्टेशन से चली तो रोप वे स्टेशन में रोप्स को व्यवस्थित करने वाले कक्ष से बैरिंग टूटने का आवाज सुनाई दी। सुरक्षा को देखते हुए रोपवे को रोक दिया गया और सभी को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है।