
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां कर रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि वह चुनाव भी लड़ेंगे। भले ही यह अभी तय नहीं हुआ है कि हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे लेकिन माना जा रहा है कि हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा है कि
“हरीश रावत को चुनाव लड़ना चाहिए और चुनाव लड़ कर उन्हें हार का नया रिकॉर्ड भी बनाना चाहिए। वैसे मैंने उनसे खुद आग्रह किया है कि उन्हें यह रिकॉर्ड नहीं बनाना चाहिए, अगर उत्तराखंड की रिकॉर्ड बुक बनती है तो उसमें हरीश रावत का नाम भी दर्ज होगा। उत्तराखंड में सर्वाधिक हारने वाला कोई नेता है तो वो हरीश रावत ही हैं। वैसे हरीश रावत से ये मेरा व्यक्तिगत आग्रह है की वो चुनाव न लड़ें पता नहीं वह मानते हैं कि नहीं। आगे उन्होंने कहा की वैसे एक स्वतंत्र लोकतंत्र में विपक्ष का खत्म होना भी सही नहीं है, लेकिन कांग्रेस का सत्ता के लिए जो लालच है उसे जनता समझ चुकी है। कांग्रेसी आज सिर्फ सत्ता के लिए काम करती है। आज कांग्रेस के अंदर जो चल रहा है उससे साफ नजर आता है की कांग्रेस के नेता खुद अपने नेतृत्व को खत्म करने का काम करते हैं“।