उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने पिछले दिनों पेपर लीक मामले में आरोपी को लेकर कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है तब से उत्तराखंड में सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति से कम कर रही है। प्रदेश में नक़लमाफियों पर सख्त कार्रवाई की गई है अब तक 100 से अधिक नकल माफियाओं को पकड़ा गया है। इस मामले में भी सक्षम जांच एजेंसी की ओर से जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
पुष्कर सिंह धामी, सीएम


