
उत्तराखंड में फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उत्तरकाशी के जिला अधिकारी प्रशांत कुमार का है, जहां उनकी फोटो के साथ एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। इस अकाउंट में 251 फ्रेंड्स भी हैं। जब यह बात सामने आई, तो जिला अधिकारी उत्तरकाशी ऑफिस ने तुरंत एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह अकाउंट फर्जी है।
डीएम ऑफिस उत्तरकाशी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति
सोशल मीडिया पर शरारती तत्वों द्वारा डीएम उत्तरकाशी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है,जिसका दुरुपयोग और भ्रामक जानकारियां प्रसारित करने की आशंका है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आमजन से सतर्क रहने की अपील करते हुए स्पष्ट किया है कि डीएम उत्तरकाशी की कोई निजी फेसबुक आईडी या प्रोफाइल नहीं है। इस फेक प्रोफाइल से यदि किसी प्रकार का मैसेज,अनुरोध या सूचना प्राप्त हो तो उस पर विश्वास न करें और तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन या साइबर सेल को दें।
जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि संबंधित मामले की जांच कराई जा रही है और साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ही विश्वास करें और किसी भी भ्रामक पोस्ट को साझा करने से बचें।
जिला सूचना अधिकारी,
उत्तरकाशी।