
कांग्रेस पार्टी ने आज संविधान बचाओ रैली का आह्वान कर रखा था इस रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शिरकत की वहीं रैली के दौरान मंच पर ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का फोन चोरी हो गया।
फोन चोरी की जानकारी जब हमने लेने की कोशिश की और करन माहरा के फोन पर ही फोन मिलाया तो वह स्विच ऑफ हो रखा है। इसके बाद हमने कांग्रेस के और करन माहरा के एक नजदीकी से इस बात की और जानकारी ली।
जब हमने बात की और जानने की कोशिश की की किस तरह से करन माहरा का फोन चोरी हुआ तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ ही मंच पर मौजूद थे जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो उसके बाद एक भीड़ सचिन पायलट से मिलने के लिए मंच पर चढ़ने लगी और देखते ही देखते उनका फोन चोरी हो गया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है, अभी हम इंतजार कर रहे हैं कि गलती से कोई फोन लेकर अगर चला गया हो तो वह वापस कर दे।